अनलहक
सुकरात जिनके लिए
ज़हर पीया
उन्हीं ने उसे
गाली दिया!
ईसा जिनके लिए
सूली चढ़ा
उन्हीं ने उसका
मज़ाक उड़ाया!
इस दुनिया ने अपनी
पिछली गलतियों से
कोई भी सबक
आज तक नहीं सीखा!
मंसूर जिनके लिए
फ़ना हुआ
उन्हीं ने उसे
काफ़िर कहा!
Shekhar Chandra Mitra
#OshoVision
#दियाअमृतपायाज़हर
#FreedomOfSpeech