Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Jul 2021 · 2 min read

" क्लेर्किअल भंगिमा : "कॉपी टू आल "

” क्लेर्किअल भंगिमा : “कॉपी टू आल ”
डॉ लक्ष्मण झा “परिमल ”
==========================
अनेक विधाओं से सुसज्जित हम होते जा रहे हैं ! नये यंत्रों के आविर्भाव से हम द्रुत गति से अग्रसर होते जा रहे हैं ! प्रतियोगिता की लहर चारों तरफ फैल चुकी है ! असंख्य मित्रों से हम जुड़ते चले जा रहे हैं ! इन मित्रों के दायरे अपनी सीमाओं को लांघ सात समंदर पार पहुँच गये हैं !अब भाषाएँ दीवार नहीं बनतीं ! हम अपनी प्रतिभाओं को दसो दिशाओं में अपने वाणों का संधान लगाते हैं ! कला ,साहित्य ,लेख ,कविताओं ,गायन और विभिन्य भंगिमाओं की बरसात कर देते हैं ! इन प्रक्रियाओं का संपादन हरेक दिशाओं से होने लगता है !कोई निहारते हैं …..कोई पढ़ते हैं ..कोई मनन करते हैं …… और कोई नजरअंदाज भी करने की जहमत उठाते हैं ! कई मित्र तो संवेदनशीलता के चादरों में लिपटे रहते हैं जिनकी टिप्पणियाँ ,समालोचना ,सुझाब इस यंत्र के विभिन्य विधाओं से हमें प्राप्त होता है !हमारी लिखी हुईं कृतियाँ ,लेख ,कवितायेँ ,लघु कथा ,कहानी ,व्यंग इत्यादि की प्रतिक्रियाओं का आभास हमें फेसबुक के पन्नों पर होने लगता है ! प्रायः -प्रायः विवादरहित विषयों की समालोचनाएँ और टिप्पणियां पढ़कर आनंद का एहसास होने लगता है !पर हम तो एक हारे थके से दिखने लगते हैं ! दो शब्द “आभार “और “स्नेह “भी हमारे गांडीव से निकल नहीं पाते ! हम निष्क्रियता के दहलीजों को लांघ कर अकर्मण्यता का प्रदर्शन कर देते हैं और हजारों प्रतिक्रियाओं के जबाब में हम लिखते हैं…….. ” सभी मित्रों को धन्यवाद् “!…….. इन प्रतिक्रियाओं को हम “क्लेर्किअल भंगिमा”…… कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी ! ………..”COPY TO ALL”…….. ( सबों के लिए ) !एक शब्द लिख कर क्या उनके दिलों में बस सकेंगे ?…… बैसे ही हमें “DIGITAL FRIENDS “( डिजिटल मित्रों ) की संज्ञा दी गयी है ! इन प्रतिक्रियाओं से हम अपने को “बौना “ना बनायें ! हम धनुर्धर थे .हम धनुर्धर हैं …..और हम सदैव धनुर्धर बने रहेंगे !
========================
डॉ लक्ष्मण झा “परिमल ”
शिव पहाड़
दुमका
झारखण्ड

Loading...