Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Jul 2021 · 1 min read

सब कहते हैं जल है तो कल है

सब कहते हैं जल है तो कल है-2

1.क्या बस ये कहने तक ही रहेगा
या कोई पृथ्वी कि बात सुनेगा
कब तक जल यू ही व्यर्थ बहेगा
इस बात की तनिक भी ना हलचल है

सब कहते हैं जल है तो कल है 2

2. दिन दूर नहीं है वो अब भी
बिन पानी मृत्यु लिखी जबकी
टल सकती हैं ये विपदा सबकी
यदी मानव संरक्षित करता जल है

सब कहते हैं जल है तो कल है 2

3.आने वाले हैं जो भी वंशज
क्या बन पायेगो उनके रक्षक
वन, पृथ्वी, जल हैं बड़ी विरासत
जल से ही ये जीवन पल पल है

सब कहते हैं जल है तो कल है 2

कौशल किशोर पाण्डेय (नादान)❤️

Loading...