Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Jul 2021 · 2 min read

“ हम तो राही प्यार के “

“ हम तो राही प्यार के “
डॉ लक्ष्मण झा ” परिमल ”
===============

सबको लेकर साथ चलो ,
आशाओं के दीप जलाओ !
राहों को प्रज्ज्वलित करके ,
मंजिल तक उनको पहुँचाओ !!
सबको लेकर साथ चलो ,
आशाओं के दीप जलाओ !
राहों को प्रज्ज्वलित करके ,
मंजिल तक उनको पहुँचाओ !!

कुछ में हिम्मत बची नहीं ,
कोई चलने से लाचार हुआ !
पाँवों में छाले पड़-पड़ के ,
पैर भी मानो बेजार हुआ !!
कुछ में हिम्मत बची नहीं ,
कोई चलने से लाचार हुआ !
पाँवों में छाले पड़-पड़ के ,
पैर भी मानो बेजार हुआ !!

उनके घावों को मरहम कर
सांत्वना तो कुछ देते जाओ !
राहों को प्रज्ज्वलित करके ,
मंजिल तक उनको पहुँचाओ !!
सबको लेकर साथ चलो ,
आशाओं के दीप जलाओ !
राहों को प्रज्ज्वलित करके ,
मंजिल तक उनको पहुँचाओ !!

जो अंधकार में डूब चुके ,
उसे ज्ञान दीप दिखाना है !
सुनसान वीराने बंजर में ,
फिर से फूल खिलना है !!
जो अंधकार में डूब चुके ,
उसे ज्ञान दीप दिखाना है !
सुनसान वीराने बंजर में ,
फिर से फूल खिलना है !!

हिम्मत देकर साथ उसे ,
कुछ उनमें अलख जगाओ !
राहों को प्रज्ज्वलित करके ,
मंजिल तक उनको पहुँचाओ !!
सबको लेकर साथ चलो ,
आशाओं के दीप जलाओ !
राहों को प्रज्ज्वलित करके ,
मंजिल तक उनको पहुँचाओ !!

निःस्वार्थ भाव की सेवा से ,
हम जग को जीत ही जाएंगे !
आपदा कभी आए हम पर ,
तो हम उस से भीड़ जाएंगे !!
निःस्वार्थ भाव की सेवा से ,
हम जग को जीत ही जाएंगे !
आपदा कभी आए हम पर ,
तो हम उस से भीड़ जाएंगे !!

नई शक्ति की नई शृंखला ,
चारों दिशा में बनकर दिखलाओ !
राहों को प्रज्ज्वलित करके ,
मंजिल तक उनको पहुँचाओ !!
सबको लेकर साथ चलो ,
आशाओं के दीप जलाओ !
राहों को प्रज्ज्वलित करके ,
मंजिल तक उनको पहुँचाओ !!

==================

डॉ लक्ष्मण झा ” परिमल ”
साउंड हेल्थ क्लिनिक
एस ० पी ० कॉलेज रोड
दुमका
झारखंड
भारत

Loading...