Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Jul 2021 · 1 min read

किनारे

किनारे

किनारे यूं ही हासिल नहीं होते
अपने प्रयासों को अपनी पतवार कर लो

मंजिल यूं ही कभी हासिल तहीं होती
अपनी कोशिशों को अपनी मंजिल का हमसफ़र कर लो

किनारों को यूं कभी कोसा नहीं करते
अपने प्रयासों को अपना हमदम कर लो

नाकाम प्रयासों को यूं कोसा नहीं करते
अपनी कोशिशों को अपने विश्वास से सींच कर देखो

सरोवर की गन्दगी पर यूं प्रश्न उठाया नहीं करते
उसे अपने प्रयासों से पावन कर देखो

स्वर्ग और नरक के प्रश्नों में , जिन्दगी को उलझाया नहीं करते
अपने सत्कर्मों से अपनी जिन्दगी को मोक्ष राह पर अग्रसर कर देखो

किनारे यूं ही हासिल नहीं होते
अपने प्रयासों को अपनी पतवार कर लो

मंजिल यूं ही कभी हासिल तहीं होती
अपनी कोशिशों को अपनी मंजिल का हमसफ़र कर लो

Loading...