Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Jul 2021 · 1 min read

हैप्पी डॉक्टर डे

ईश्वर का तुलना मानते हैं, हम सब
देता जो हम सब को जीवन का दान ।

दीर्घायु करता हम सब की
जात- पात का ना करते ध्यान ।

अच्छे स्वास्थ्य में साथ देता
बुरे स्वास्थ्य में तो क्या कहना ।

योगदान अतुलनीय है ,उनका
सदा रहते अग्रसर कर्तव्य में ।

चार स्तंभों में है ,एक स्तंभ
आस्था जो करते हम भी कम नहीं ।

जब मैं पड़ता हूं बीमार
मेरे स्वास्थ्य का रखता ख्याल ।

कर्ण के कवच-कुंडल बनाता
सजीवन खिलाकर हमें बचाता ।

जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता
नाना तरह बीमारियों को दूर भगाता ।

आइए सब मिल कर आज नमन करे
सब मिलकर बोले हैप्पी डॉक्टर डे ।।

गौतम साव

Loading...