Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Jun 2021 · 1 min read

रहन सहन

रहन सहन

रहन सहन और चाल चलन
हर अंचल का बड़ा सुहाना है
अलग-अलग ही धर्म संप्रदाय
सबका एक ठिकाना है
अलग-अलग पहनावा
अलग-अलग खाना है
अलग-अलग है रीति रिवाज
अलग-अलग गाना है
अलग-अलग हैं बोली भाषाएं
शिल्प साहित्य बड़ा पुराना है
अलग-अलग जलवायु है
मौसम बड़ा सुहाना है
रंग बिरंगे फूलों का
नायाब एक नजराना है
मेरा भारत सबसे सुंदर
खुशियों का एक खजाना है

सुरेश कुमार चतुर्वेदी

Loading...