Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Jun 2021 · 1 min read

तंबाकू है ज़हर

धुआं उड़ाकर आज
जश्न मना रहे है जो
जानते नहीं है मौत
को दावत दे रहे है वो।।

जहर है तंबाकू
जानते है सब
फिर भी बीड़ी
सिगरेट पी रहे है
मुंह को थोड़ा भी
आराम नहीं देते
जब देखो गुटखा
खैनी चबा रहे है।।

तंबाकू का ज़हर
लेकर अपने तन में
आज इतराता है
कल यही ज़हर
तेरे फेफड़ों को
खराब कर जाएगा
अस्पताल में फिर
डाक्टर भी नहीं
कुछ कर पाएगा।।

अपना न सही
कमसे कम अपने बूढ़े
मां बाप का सोच लो,
जिससे कसमें की है
जिंदगी भर साथ
निभाने की उसकी
खुशियों का सोच लो,
तुम्हारे बाद बच्चों का
क्या होगा कभी तो
उनके भविष्य का
भी थोड़ा सोच लो।।

मरने से भी तू क्यों
कभी डरता नहीं
तंबाकू का सेवन
क्यों बंद करता नहीं।।

Loading...