Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Jun 2021 · 2 min read

रावण-दहन !

रावण-दहन !

रावण-दहन कर लोग जब मुस्काए,
स्वर्ग में बैठे दशानन अकुलाए।
मन में कुछ विचार कर,धरा पर आए,
भय के बादल जैसे वसुधा पर छाए।

अफरा-तफरी मची, बुरा हाल हुआ,
लगा जैसे प्रकट स्वयं काल हुआ।
बोले दशानन, घबराने की बात नहीं,
कहने आया हूं तुमसे, जो बात सही ।

में पुलत्स्य ऋषि का वंशज,
विश्रवा का पुत्र, बड़ा ज्ञानी ।
मैं लंका का विजयी साशक
शक्ति मेरी, सुरपति ने मानी।

सहस्त्रबाहु से योद्धा मुझसे हारे,
रण में कई नरपति भी मैने मारे।
मुझसे भय खाते थे ग्रह ओ नक्षत्र,
मेरे तरकश में थे सब दिव्य अस्त्र।

मैंने परिश्रम से शक्ति पाई,
रुद्र की कृपा और भक्ति पाई।
शास्त्रों को पढ़ा,अध्ययन किया,
शिक्षा गुरु से भी ग्रहण किया।

मैं सब वेदों का पंडित ज्ञानी,
इस कारण थोड़ा अभिमानी।
कैलाश पर्वत था मेंने उठाया,
रुद्र को भी भुजबल दिखलाया।

शिव ने भी मुझको अपनाया,
शीश काटकर उनको चढ़ाया।
रूठे जब शंकर, मैने मनाया,
शिव स्त्रोत रच, उनको सुनाया।

में रुद्र वीना का भी वादक,
सन्यासी हूं मैं और हूं साधक।
मैंने आयुर्वेद के भी सूत्र पढ़े,
अर्क प्रकाश से उत्तम ग्रंथ गढ़े।

सीता हरण, जो मेरा दोष था,
वो इक भाई का प्रतिशोध था।
उसका दंड भी मैने था पाया,
रण में सब कुछ अपना लुटाया।

तुम जो हर वर्ष, पुतले मेरे जलाते हो,
मुझको रावण, खुद को राम बताते हो।
क्या इतना सहज है राम बन पाना?
राजा होकर वन में जीवन बिताना?

मेरे पुतले जलाकर होगा कुछ लाभ नहीं,
राम मिलेंगे जब मन में हो पाप नहीं।
विचार करो, कुछ ऐसा जतन करो
मन के भीतर जो रावण बैठा,
पहले तुम उसका दहन करो।

Loading...