Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Jun 2021 · 1 min read

एकाकीपन से क्यों घबराती हैं स्त्रियाँ ?

परिवार बसाना
क्या है जरूरी ?
परिवार तो
मीराबाई भी बसाई थी,
सोचती हूँ
कई भेड़िऐं से अच्छा है,
एक भेड़िया में टिक जाऊँ !
एक स्त्री
एकाकीपन से
क्यों घबराती है ?
या पुरुषों को भी
ऐसा ही भय सालता !

Loading...