Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Jun 2021 · 1 min read

आधा आधा जहां

पुरुष नारी के बिना अधूरा
तो नारी बिन नर पूरी कैसे है
दोनों फलक बराबर रहे हमेशा
इसमे मजबूरी कैसे है
लड़के लड़े हक़ के लिए सही है पर
आधे जहाँ के लिए ही चूल्हा चौका जरूरी कैसे है
औरत का हक़ आदमी ने छीना है
बात पूरी होनी चाहिए, हर मंच पर पूरी कैसे है
मान सम्मान नर और नारी दोनों का हक़ है
इसे भीख सा मांगना पड़े ये जरूरी कैसे है
आधा आधा पूरा होना था पर आधा आधा बांट लिया
हर पैर अगर चुने अलग रास्ता तो फिर वो जोड़ी कैसे है
माँ बाप ने नही सिखाया अगर, औलाद को सिखा लेना
हर पीढ़ी कुछ आगे सीखे, ये बात फितूरी कैसे है
बेटे का फर्ज तो बेटी का किया कर्ज होता है
ढर्रे की बात इसे कहना मुंहजोरी कैसे है
समाजिक बनने को बेतुकी शर्तें सर माथे है
सही को सही कहना जी हुजूरी कैसे है
पहचान कर्म से हो जन्म से नही, ऐसा कब होगा
अभी भी जरूरी को जरूरी न कहना जरूरी कैसे है

प्रवीनशर्मा
मौलिक स्वरचित रचना

Loading...