Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 May 2021 · 1 min read

मुश्किलों से पीछा मत छुड़ाइये

आप जिन
मुश्किलों से
बचेंगे,
वो बार-बार
पीछा छुड़ाने पर भी
आएंगे !
अपनी सारी ऊर्जा
ऐसे कार्यों में लगाइए
कि लोगों को
आपकी जरूरत हो !
बदलाव
किसी चिह्नित
तारीख पर
निर्भर नहीं होते हैं !
बदलाव कभी
अच्छे होते हैं,
तो कभी
हमारे विरुद्ध भी !

Loading...