Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 May 2021 · 1 min read

प्रेम और बदलाव

किसी को
बचना चाहिए
प्रेम करने से,
क्योंकि यह
ज्यादा ही
मुश्किल सवाल
देती है,
हल करने के लिए !
परिवर्त्तनशील जीवन
यानी
जीवन में
बदलाव जरूरी है !
बदलाव चाहे
बेहतर हो या बदतर,
हमें हरतरह के
बदलाव के लिए
तैयार रहना चाहिए !

Loading...