Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 May 2021 · 1 min read

जीवन की डोर

जीवन
एक अनसुलझी पहेली
उसे समझने की कोशिश करने का
सीधा सीधा अर्थ
यह है कि
एक सुलझे हुए आदमी का
जीवन की डोर में बेवजह
उलझना
खुद को एक भंवर में
फंसाना
खुद को एक दलदल में
धंसाना
खुद को ही गहरे सागर में
डुबाना
इसके रहस्यों को समझना
असम्भव है
बहुत जटिल कार्य है
एक आम आदमी की सोच से
परे
बेहतर विकल्प है
यह जो जीवन मिला है
इसे सरलता से,
सहजता से और
सुगमता से जियें
जीते जी
इसे जानने की या
इसके पार जाने की कोशिश
बिल्कुल न करें
जीवन की डोर
छोटी हो या बड़ी
खुशी खुशी
इससे बंधे रहे
हंसी खुशी
खेलते कूदते
एक बच्चे की तरह
प्रभु द्वारा प्रदत्त
इस अनमोल उपहार को
पल पल जीते रहे।

मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001

Loading...