Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
28 May 2021 · 5 min read

व्यंग्य – हम है जे.एच.डी. (राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’)

व्यंग्यः- ‘हम हैं जे.एच.डी.’
-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’

आजकल हर शहर में आपको पी.एच.डी. से दोगुनी संख्या में जे.एच.डी. धारी साहित्यकार जरूर मिल जाएंगे। नगर में कुछ साहित्यकार सेवानिवृत्ति के बाद अचानक अपने नाम के आगे डाॅ. लिखने लगे तो,मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ कि क्या शासन ने इन्हें रिटायर्ड होने पर विदाई स्वरूप स्मृति चिन्ह के समान ‘डाॅ.’ की उपाधि दे दी है या फिर इन्होंने अपनी पढ़ाई की दूसरी पारी (क्रिकेट की तरह) फिर से एम.ए. (मास्टर डिग्री)के बाद आगे शुरू कर डाॅक्ट्रेट कर ली है। खोज करने पर पता चला कि उन्होंने पी.एच.डी.नहीं वल्कि जे.एच.डी. जरूर की है। नहीं समझे आप जे.एच.डी. का पूरा एवं सही अर्थ होता है ‘झोलाछाप है डाॅक्टर’।
कहीं से बनारस,प्रयाग आदि स्थानों से आयुर्वेद में वैद्य विशारद,आयुर्वेद रत्न,आर.एम.पी. जैसी कोई उपाधि पैसों की दम पर हासिल कर ली है और फिर बडे़ ही शान से अपने नाम के आगे डाॅक्टर लिखने लगे। भई ये डाॅ. पहले से लिखते तो भी कुछ हद तक बात ठीक लगती लेकिन अचानक उम्र के इस पड़ाव में सठियाने के बाद लिखने लगे तो बड़ा अजीब लगता है। जबकि हकीकत में ऐसे लोग अपने नाम के साथ वैध,हकीम आदि ही लिख सकते हैं। ना कि डाॅक्टर। मजे की बात तो यह है कि इन तथाकथित डाॅक्टरों को शहर तो क्या गाँव के लोग भी झोलाछाप डाॅक्टर के असली नाम से ही जानते,मानते और पुकारते हैं।
कुछ ने तो वाकायदा घर में ही कुछ जड़ी वूटियाँ अपने ड्राइंग रूम में सजाकर ‘क्लीनिक’ खोल लिया है,भले ही ये स्वयं के सर्दी जुखाम तक का इलाज न कर सके और सरकारी अस्पताल में खुद अपना इलाज कराने जाये,ये अन्दर की बात है। लेकिन मरीजों के दमा,कैंसर,एड्स से लेकर खतरनाक से खतरनाक बीमारियों का इलाज करने का दावा करते हैं। ऐसे जे.एच.डी.एक तीर से दो निशाने साधते हैं। एक तो क्लीनिक खोलकर बैठ गए,कोई न कोई मुर्गा तो पाँच-छः दिन में फस ही जाता है। नहीं फसा तो कोई यदि भूल भटके से इनके घर किसी अन्य आवश्यक कार्य से पहँुच गया तो समझो गया काम से।
उसे देखकर यदि वह मोटा हुआ तो शुगर,बी.पी. या हार्ट आदि की बीमारी बताकर डरा देंगे और कहीं वह दुबला हुआ तो उसे बुखार,पीलिया,या टी.बी. जैसी कोई खतरनाक बीमारी बता कर डरा देते हैं और कहीं धोखे से शरीर में कोई गाँठ या सूजन ही दिखाई दी तो वे इसे फौरन कैंसर बताकर उसका बी.पी. तक हाई कर देते हैं। यदि वह आदमी इत्तेफाक से सामान्य हुआ तो भी वे उसका चेहरा ऐसे घूरकर देखेगे जैसे काॅलेज में कोई लड़का किसी खूबसूरत नई लड़की को देखता है। फिर अचानक बहुत गंभीर मुद्रा बनाकर कहने लगेंगे कि तुम्हारा चेहरा कुछ मुरझाया सा लग रहा है, देखो ? गाल कैसे पिचक गये हंैं। तंबाखू,गुटका,शराब आदि का नशा करते हो क्या ? तुरंत बंद कर दो।
अब इन्हें कौन समझाये कि आज लगभग अस्सी प्रतिशत बड़े तो क्या बच्चे तक पाउच संस्कृति की चपेट में फंस चुके हैं तो स्वाभाविक है कि वे सज्जन भी खाते हो। उनके हाँ भर कहने की देर होती है, फिर तो उनकी सोई हुई आत्मा जाग जाती है और पूरे चालीस मिनिट तक नान स्टाप ‘नशा मुक्ति’ की कैेसेड़ चल जाती है और उसका वजन एवं बी.पी. तक नाप देते है और फिर जबरन अपनी सलाह देकर उसे इतना भयभीत कर देते हैं। कि वो बेचारा दोबारा उनके घर तो क्या उस गली से भी कभी गुजरने से तौबा कर लेता है। वैसे इन लोगों के लिए एक कवि ने क्या खूब लिखा है-जबसे ये झोलाछाप डाॅक्टरी करने लगे, तब से देश के बच्चे अधिक मरने लगे।
असली लाभ उन्हें साहित्यकार होने के कारण अपने नाम के आगे डाॅ. लिखने से असली डाॅ. (विद्वान) की श्रेणी में आ जाते हैं अब दूसरे शहर के लोगों को क्या पता कि ये मेट्रिक पास पी.एच.डी. है अथवा जे.एच.डी. है। मजे की बात तो यह है कि शहर के जो असली पी.एच.डी. धारी विद्वान साहित्यकार हैं वे भी इन जैसे तथाकथिक स्वयंभू डाॅ. का विरोध तक नहीं करते हैं शायद वे उनके रिश्तेदार हो या बिरादरी के हो या हो सकता है कि वे उनके प्रिय चमचे चेले हो,इसलिए वे चिमाने (मौन) रहते हैं। अभी हाल ही में शहर में एक बड़ा साहित्यिक आयोजन हुआ उसमें जो आमंत्रण कार्ड छपे उसे यदि एक वार आप भी देख लेते तो आपको भी एक बार हँसी जरूर आती । उसमें असली पी.एच.डी. धारी साहित्यकार है उनके नाम के आगे डाॅ.लिखा था और नाम के अंत में कोष्टक में पी.एच.डी. भी लिखा था और जो जे.एच.डी.टाइप थे उनके नाम के आगे तो सिर्फ डाॅ.लिखा था,किन्तु नाम के बाद कुछ नहीं लिखा गया था,आप स्वयं सोच लें कि बे किसके एवं किस टाइप के डाॅक्टर हैं। मैंने जब एक असली पी.एच.डी.धारी को वह कार्ड दिखाकर पूँछा कि ऐसा क्यों हैं तो उन्होंने यही कहा कि इसी से तो पढ़ने वालो को पता चल जाता है कि कौन असली और कौन नकली है। मैंने कहा-धन्य हैं आप,क्या नकली के सामने भी डाॅ. लिखना जरूरी था, वे बोले नहीं,यह हमारी मजबूरी थी।
यदि कोई जे.एच.डी.गाँव में अपना दवाखाना खोलकर किसी तरह अपनी जीविका चलाये तो बात ठीक लगती है किन्तु शहरों(जिलों) में एक साहित्यकार जो विद्वान की श्रेणी में आता है,वह अपने नाम कमाने के चक्कर में जबरन नकली डाॅ. लिखता फिरे तो बहुत ही शर्म की बात है। ऐसे लोगों को निराला,पंत,पे्रमचन्द,आदि साहित्यकारों से सीखना चाहिए कि क्या वे डाॅ. थे और गुप्त जी को तो एक विश्वविद्यालय ने पी.एच.डी.की उपाधि तक दे दी थी किन्तु उन्होंने तो कभी भी अपने नाम के आगे डाॅ. नहीं लिखा। आज इतने वर्ष बाद भी इन सात्यिकारों का नाम बड़े ही आदर के साथ लिखा व लिया जाता है। उनका स्थान उस समय के असली पी.एच.डी. करने वाले साहित्यकारों से कहीं ऊँचा था।
यूं तो नाम कमाने का अपना तरीका होता है। विद्वान लोग अपने सद्कर्मो से विख्यात होकर नाम कमाते हैं तो वहीं चोर डाकू,चुरकुट एवं बदमाश आदि कुख्यात होकर अपना नाम कमा लेते हैं। धन्य हैं ऐसे डाॅ. जो साहित्य में वायरस की तरह घुसकर साहित्य का ‘सा’ खाकर उसकी हत्या करने में तुले हैं। जाहिर सी बात है कि हम जैसे बिना डाॅक्टर धारी साहित्य सेवी साहित्यकारों को इस कृत्य पर घोर निंदा करने का मूलभूत अधिकार तो होना ही चाहिए,भले ही ये नहीं सुधरे, किन्तु जब हम सुधरेगे तो जग सुधरेगा।
काँच कितना ही तरास लिया जाये,लेकिन असली हीरे की बराबरी कभी नहीं कर सकता। जौहरी तो फौरन ही इनकी पहचान कर दूध में मक्खी की तरह निकालकर फेंक देता है। अंत में दो पंक्तियाँ इन्हें समर्पित हैं-
हमाये सामने ही लिखवौ सीखौ और हमई खौ आँखे दिखा रय।
नकली डाॅक्टर वनके हमई खौ वे साहित्यिक सुई लगा रय।।
***
© राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी
संपादक ‘आकांक्षा’ पत्रिका
अध्यक्ष-म.प्र लेखक संघ,टीकमगढ़
शिवनगर कालौनी,टीकमगढ़ (म.प्र.)
पिनः472001 मोबाइल-9893520965
E Mail- ranalidhori@gmail.com
Blog – (1) rajeevranalidhori.blogspot.com

Language: Hindi
Tag: लेख
1 Like · 423 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
View all

You may also like these posts

👌चोंचलेबाजी-।
👌चोंचलेबाजी-।
*प्रणय प्रभात*
क्या रखा है???
क्या रखा है???
Sûrëkhâ
कल्पना के पृष्ठ नूतन पढ़ रही हूँ।
कल्पना के पृष्ठ नूतन पढ़ रही हूँ।
Pratibha Pandey
संघर्ष
संघर्ष
अश्विनी (विप्र)
दिल की कश्ती
दिल की कश्ती
Sakhi
रेत का ज़र्रा मैं, यूं ही पड़ा था साहिल पर,
रेत का ज़र्रा मैं, यूं ही पड़ा था साहिल पर,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
गीत- मिली है ज़िंदगी इसको...
गीत- मिली है ज़िंदगी इसको...
आर.एस. 'प्रीतम'
तोरे भरोसे काली
तोरे भरोसे काली
उमा झा
Never before did I hide my emotion,
Never before did I hide my emotion,
Chaahat
वह भी और मैं भी
वह भी और मैं भी
Minal Aggarwal
सैनिक और खिलाड़ी दोनो देश की शान
सैनिक और खिलाड़ी दोनो देश की शान
ओनिका सेतिया 'अनु '
प्रभु -कृपा
प्रभु -कृपा
Dr. Upasana Pandey
मुक्तक
मुक्तक
सोनम पुनीत दुबे "सौम्या"
मुक्तक
मुक्तक
sushil sarna
22. *कितना आसान है*
22. *कितना आसान है*
Dr .Shweta sood 'Madhu'
मेरा देश महान
मेरा देश महान
Dr. Pradeep Kumar Sharma
"उल्लास"
Dr. Kishan tandon kranti
जब काम किसी का बिगड़ता है
जब काम किसी का बिगड़ता है
Ajit Kumar "Karn"
*पैसा ज्यादा है बुरा, लाता सौ-सौ रोग*【*कुंडलिया*】
*पैसा ज्यादा है बुरा, लाता सौ-सौ रोग*【*कुंडलिया*】
Ravi Prakash
अब तो इस राह से,वो शख़्स गुज़रता भी नहीं
अब तो इस राह से,वो शख़्स गुज़रता भी नहीं
शेखर सिंह
नववर्ष और बसंत
नववर्ष और बसंत
Seema gupta,Alwar
4701.*पूर्णिका*
4701.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
ईमेल आपके मस्तिष्क की लिंक है और उस मोबाइल की हिस्ट्री आपके
ईमेल आपके मस्तिष्क की लिंक है और उस मोबाइल की हिस्ट्री आपके
Rj Anand Prajapati
अब वो मुलाकात कहाँ
अब वो मुलाकात कहाँ
Dr. Ramesh Kumar Nirmesh
सगीर गजल
सगीर गजल
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
घडी के काटोंपर आज ,
घडी के काटोंपर आज ,
Manisha Wandhare
मुस्कान
मुस्कान
seema sharma
You'll never truly understand
You'll never truly understand
पूर्वार्थ
स्वामी श्रद्धानंद का हत्यारा, गांधीजी को प्यारा
स्वामी श्रद्धानंद का हत्यारा, गांधीजी को प्यारा
कवि रमेशराज
हर ज़ुल्म सितम की अब दीवार गिरा दो तुम,
हर ज़ुल्म सितम की अब दीवार गिरा दो तुम,
Neelofar Khan
Loading...