Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 May 2021 · 1 min read

बारिश की अदभुद कहानी

बारिश की अदभुद अलौकिक कहानी
जहाँ पानी के ऊपर गिरता है पानी
ना समुंदर ना कुँआ ना नदी ना झरने
फिर भी आसमान से बरसता पानी है ।

जिन्हें कहते बादल वो उड़ता है पानी
आसमान का नही जमीन का है पानी
भर जाते नदी नाले जब गिरता है पानी
फिर भी आसमान में नही मिलता है पानी ।

क्या कभी ऊपर जाते देखा है पानी
क्या कभी बादलों से फैलते देखा है पानी
तैरती है मछलियां नदी,सागरों में
मेघों में केवल तैरता पानी है ।।

ये मोहब्बत की बड़ी दास्तान है
प्यासा गगन है प्यासी जमीन है
जलते है मेघ कड़कती है बिजली
प्यास बुझाती है धरती प्यासा रहता गगन है।

Loading...