Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 May 2021 · 1 min read

सो गए नभ के सितारे । नवगीत ।

नवगीत

बादलों की
ओढ़ चादर
सो गए नभ के सितारे ।

अनवरत बूंदों
की रिमझिम
वृक्ष -सम्पुट -शोर को सुन
घोसलों से
चोंच भरकर
अम्बु छकते हैं चिरंगुन
घन लिए
घनघोर बारिस
आर्द्र करते हैं धरा को ,
हो रही जलमग्न
नदियां
शोर करते हैं किनारे ।

गर्जना की
दुंदुभी जब
मेघ न खुलकर बजाया
छिप गया
आकाश में था
सूर्य अब तक तमतमाया
हाँकता ही
जा रहा रथ
आँधियों का वो गगन तक,
स्वागतम
करते उमड़कर
नृत्य करते वृक्ष सारे ।

आज सन्ध्या
फिर खड़ी है
भोर में व्यवधान करती
जो लिपट
वर्षा से दिन में
रात्रि का अवधान करती
सुप्त सरवर,
बाग, कानन
खिलखिलाकर हँस रहे है ,
घूँघटों की
ओट से
इंद्रधनु बदली निहारे ।

— रकमिश सुल्तानपुरी
भदैया सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश

Loading...