Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 May 2021 · 1 min read

मेरा जीवन है प्रिये,

कुण्डलिया।

मैंने जीवन व्रत लिया , ह्रदय धार श्री राम ।
परहित निज जीवन करुँ, सेवा हो निष्काम ||
सेवा हो निष्काम ,चंचला धन की छाया|
धन है धूल समान ,ठगेगी सबको माया||
कहें प्रेम कविराय, सत्य पथ कठिन है तेरा |
चुनूँ प्रेम का मार्ग ,पथिक है जीवन मेरा।

डा.प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
वरिष्ठ परामर्श दाता, प्रभारी रक्त कोष
जिला चिकित्सालय ,सीतापुर।
मौलिक रचना।

Loading...