Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 May 2021 · 1 min read

मुस्कान दिवस

चलो मुस्कान बांटे मुस्कान बटोरे
आज से गम के सारे बहाने छोड़े
जिंदगी में टेंशन तो हमेशा ही रहती है
उदासी भी क्या जीने देती है!!
अपने लिए अपनों के लिए मुस्कुराना तो सीख ले।

मानो यदा-कदा टूट जाते हैं ज्यादा
फिर भी फिर भी मुस्कुराना ना गया तुम्हारा
यकीन मानो या खुदा का वरदान
गम के साये में भी जो मुस्कुरा रहा इंसान
उससे बहादुर कोई होगा न महान।

मुस्कान असली श्रंगार है जीवन का
खुशियों का एक उपचार है मन का
हंसते रहने के लिए जिंदगी बहुत छोटी है
बहुत सुंदर और बहुत हसीं भी है
रोते रहने के लिए जिंदगी बहुत ही लंबी है
बेहद बदसूरत और थोड़ी जटिल भी है।

मुस्कुराहट को बना लो अपना अनमोल खजाना
देखो फिर जीवन का हो जाता है सफर सुहाना
कुछ भी हो अपनी प्यारी मुस्कान को कभी ना गवानां
आए हैं संसार में तो अपनी यह पहचान बना कर जाना
देख मुस्कुराते दूसरे के चेहरे पर भी मुस्कान का आ जाना।

_ सीमा गुप्ता,अलवर

Loading...