Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Apr 2021 · 1 min read

पैसों के मतवाले

जिसके पास मानवता होंगे ,
उनके कर्म भी अच्छे होंगे ।

ख़ामोशी से सब जुल्म सहे हैं ,
वो भी क्या दिलकश इंसान होंगे ?

अब बहुत धनवान बने फिरते हैं ,
सब गरीबों के हक खूब छिने हैं ।

नाम न पूछो इन जालिमों की ,
वो तो जमीर भी गिरवी रखते हैं ।

वो काम के बदले दाम वसूलते ,
वसूली का ये क्रम चलाते रहते ।

सबके साथ विश्वास छिनते ,
फिर भी जनता उनके गुण गये ।

अब तो तुम इनको पहचानो ,
अपनी नादानी को समझो ।

दिल के बदले दर्द मिलेगा ,
वो तो पैसों के मतवाले होंगे ।

#किसानपुत्री_शोभा_यादव

Loading...