Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Apr 2021 · 1 min read

मुक्तक

क्षणिकायें

1.

चिलचिलाती धूप मे
दोनों हाथों से
ठेले को धकेलता
बार – बार पसीना पोछता
वह आदमी
जीवन मे
कामयाब होने का
आभास देता है

2.

कुछ अधफटे
वस्त्रों से
अपने अंगों को
संभालती
एक अधजले हाथ को
वस्त्रों मे छुपाती
अपनी व्यथा को
चहरे पर अंकित कर
दायाँ हाथ फैला
भीख मांगती
वह लड़की
आने वाले कल को
सभी समाज मे
परिवर्तित करने का
एक सफल प्रयास
कर रही है
समाज मे इस तरह के
चरित्र
पथ – प्रदर्शक की
भूमिका निभाते हैं

3.

जिंदगी इतनी छोटी
भी नहीं कि
पलक झपकते ही
जिंदगी की
शाम हो जाए
तू जिंदगी का
एक पल
किसी के नाम कर
उसके उजड़े चमन को
रोशन कर
अपनी जिंदगी को
सफल कर सकता है

Loading...