Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Apr 2021 · 1 min read

प्रेमलिला सिखाया

क्या मैं कहूं
मुरलीधर कहूं
या राधेश्याम – 1

कृष्ण मुरारी
द्वारिकाधीश कहूं
क्या फर्क परे -2

हे नारायण
नतमस्तक हूँ मैं
दर्शन भी दो -3

मीरा दीवानी
वृन्दा भी तेरी प्यारी
गोपीयाँ यारी -4

यमुना तेरी
प्रेम विरह गाती
कितनी न्यारी -5

एक हीं कृष्ण
रासलिला रचाता
प्रेम दर्शाता -6

नंदबाबा व
यशोदा की दुलारा
प्रेमी दिवाना -7

मां देवकी हैं
पिता जी वासुदेव
पुत्र गोपाल – 8

राधेकृष्ण सी
रिश्ते नहीं जग में
दूजा किसी की -9

सबको कान्हा
प्रेमलिला सिखाया
गो लोक छोड़ा -10

Loading...