Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Mar 2021 · 1 min read

आज के समय परिवर्तन

आज के समय परिवर्तन

आज के समय परिवर्तन को देखो
बदलते मिजाज़ के इस चमन को देखो

किशोर जवानी की देहलीज पर
अपने आपको वृद्ध महसूस कर रहे हैं

इंसान आज इंसानियत को त्याग
अवसरवादिता के शिकार हो रहे हैं

मानसिकता में मानव की
अजीब सा बदलाव आ गया है

संस्कृति , संस्कारों को छोड़
अवसरवादिता वा आधुनिकता की
अंधी दौड़ भा गया है

मर्यादा , ताप, भावुकता , आत्मीयता
बीती बातें हो गयी हैं

आज का आदमी असहज – असहज सा
नज़र आ रहा है

बाह्य आडम्बर ने मानव को आज
भीतर से खोखला किया है

सह्रदयता , की जगह वैमनस्यता ने ले ली है
मानव आज का हास्यास्पद नज़र आ रहा है

आज के समय परिवर्तन को देखो
बदलते मिजाज़ के इस चमन को देखो

Loading...