Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Mar 2021 · 2 min read

"आज इंसान क्या से क्या बन गया"

.”आज इंसान क्या से क्या बन गया”

क्रोध, मोह, माया, लोभ मे
आकर, इंसान प्रेम, शांति,
विश्वास, आशा जैसे शब्दों
से वंचित रह गया…

इसका जहर उसके कानों में
उसका जहर किसी ओर के
कानों में, इंसान जहर से भी
अधिक घातक बन गया…

खुद के घर में पर्दे लगाकर
ओरों के घरों में ताक- झाँक
करने में, इंसान आज अपने
संस्कारों से कितना दूर हो गया…

रहती नहीं है खुद की खबर
लेकिन दूसरों की बुराई करने
में, आज का इंसान कितना
माहिर हो गया…

करता रहता है अपनी बड़ाइयाँ
ओरों को नीचा दिखाकर,
ये सब देखकर उसका बेटा
भी आज जवा हो गया…

लाँघता जा रहा है अपनी सारी
सीमाएं, हो रहा है सभी से दूर
कोई तो काम कर ऐ भिखारी
आज तेरा झोला तो भर गया…

कट रही है जिन्दगी जैसे- तैसे
तु रह बेटा विदेश में,
किसान का बुरा हाल हुआ है आज
ओर एक लाल शहीद हो गया…

मर क्यों नहीं जाते तुम लोग क्या
काम है इस धरा पर तुम्हारा,
एक मजदूर को निकालकर इंसान
कितना समझदार हो गया…

आत्मनिर्भर हूँ कोई क्या जाने मैं कैसे
कमाता हूँ धरती चिर के अनाज उगाता हूँ
अकड़ धरी रह गई सारी आज ओर एक
किसान दो कोडी में नीलाम हो गया…

अपने बाप के सामने वो अपनी
माँ को गाली दे गया,
बाप सोच रहा है मेरा बेटा न
जाने कहां खो गया…

कोई नहीं है कसूरवार
एक दूजे को देखकर इंसान
आज सब अच्छाइयां और
बुराइयां सिख गया…

कोई तो हद होगी तेरे
अंलकार कि ये इंसान
आज तु क्यों इतना
कठोर बन गया…
आरती सुधाकर सिरसाट
बुरहानपुर मध्यप्रदेश

Loading...