Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Mar 2021 · 1 min read

आज़ाद परिंदे

बंदिशें तो होती है इंसानों पर
पंछियों को कौन बांध पाया है
प्यार करने वाले भी तो होते है
उड़ते पंछी उन्हें कौन रोक पाया है

इन पंछियों को यूं ही रहने दो
जो भी है दिल में इनको कहने दो
पर ही तो होते है इनकी पहचान
मत बांधो, अब इनको उड़ने दो।।

सुबह को चहचहाट, दिन में व्यस्त
फिर शाम को घर लौट पाते है वो
मज़ा आता है जीने में उनको तभी
जब मिलकर साथ दाना चुगते है वो।।

मिलजुल कर प्यार से रहते है वो
तिनका तिनका चुन कर घर बनाते है वो
अपनो को नहीं देते वो कभी धोखा
मौसम की तरह भी नहीं बदलते है वो।।

इनको तो बंधनों से कोई मतलब नहीं
बना लेते है साथी जो भा जाए कोई कहीं
आज है यहां कल का ठिकाना नहीं
फिर भी जायेंगे जहां साथ रहेगा वहीं।।

Loading...