Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Mar 2021 · 1 min read

तमाशबीन बन जो जियेगा

तमाशबीन बन जो जियेगा

तमाशबीन बन जो जियेगा
तहजीब के होगा खिलाफ
तौहीन संस्कारों की जो करेगा
धर्म के होगा खिलाफ

प्रहार जो मानवता पर करेगा
सभ्यता के होगा खिलाफ
जीवन को जो तपोभूमि न समझेगा
समाज के होगा खिलाफ

भृष्ट आचरण के साथ जो जियेगा
देश के होगा खिलाफ
तबाह जो स्वयं को करेगा
वह होगा जीवन के खिलाफ

तौहीन जो शिक्षा की करेगा
वह होगा ज्ञान के खिलाफ
तंगहाल जो जियेगा
वह पायेगा संघर्षपूर्ण जीवन

चूम लेगा एक दिन गगन को
बन कर धरा का नूर
संस्कारों की बात जो करेगा
सुसंस्कृत होगा समाज

मानव दुःख को जो हरेगा
नहीं होगा मानवता पर त्रास
देश समर्पित जो होगा
अमर शहीद कहला जियेगा

जो ज्ञान की करेगा परवाह
शारदे अनुकम्पा होगा पात्र
जीवन को जो जियेगा
होगा परमात्मा को प्राप्त

तमाशबीन बन जो जियेगा
तहजीब के होगा खिलाफ

Loading...