Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Mar 2021 · 1 min read

हमारे शहर का मंज़र बदलने वाला है

हमारे शहर का मंज़र बदलने वाला है
सियाह रात में सूरज निकलने वाला है

नया लिबास जो हर दिन बदलने वाला है
अमीर-ए-शहर के टुकड़ों पे पलने वाला है

ये और बात मिटा दें हरीफ़ तहरीरें
मिरा क़लम तो हक़ीक़त उगलने वाला है

हवा से कह दो के अब एहतिमाम से आए
फिर इक चराग़ दरीचे पे जलने वाला है

ये किस मक़ाम पे लाई है बे-बसी मुझ को
मिरा वुजूद तो ख़ुशबू में पलने वाला है

लिबास, शक्ल, रिफ़ाक़त, ख़ुलूस, महर-ओ-वफ़ा
इस इंकिलाब में सब कुछ बदलने वाला है

किसी भी शक्ल में फ़ितरत बदल नहीं सकती
ये कौन कहता है पत्थर पिघलने वाला है

Loading...