Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Mar 2021 · 1 min read

आप रूठे तो दिल मचलता है

2122 + 1212 + 22

ख़्वाब टूटे तो दिल ये जलता है
आप रूठे तो दिल मचलता है

आप भोले हो, आप क्या जानो
रिश्ते सड़ जाएँ, प्यार गलता है

साथ गर उम्रभर को मिल जाये
तो बुरा वक़्त हाथ मलता है

छल कपट घात कोई जानूँ ना
तोडना दिल मुझे न फलता है

हिज़्र में शामे-ग़म कटे कैसे
ऐ खुदा तड़पे वो जो छलता है

Loading...