Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Feb 2021 · 1 min read

शिरोमणि संत रविदास

**** शिरोमणि संत रविदास***
*************************

रामानंद का परम शिष्य रविदास,
रैदास के नाम से मशहूर रविदास।

माघ मास पूर्णिमा विक्रम सावंत,
रविवार को जन्मे थे प्रिय रविदास।

जाति,वर्णो में विभक्त था समाज,
भाईचारे के उपदेशक थे रविदास।

छुआछूत,ऊँच नीच के थे विरोधी,
दलित,निर्धन सेवा में थे रविदास।

कुरीतियों की खिलाफत थे करते,
जन जन जागरूक करते रविदास।

सादा जीवन उच्च विचार के सानी,
अनूप महिमा के धनी थे रविदास।

सतगुरु,जगतगुरु के थे पर्यायवाची,
सच्चा मार्गदर्शन करते थे रविदास।

दया दृष्टि से करते रहते जन उद्वार,
शिष्टाचारी, मधु,मृदुभाषी रविदास।

परोपकारी,दयालु और थे सहयोगी,
महान शिरोमणि संत थे रविदास।

वाणी में सच्ची भक्ति थी झलकती,
समाज प्रति हितकारी थे रविदास।

मनसीरत कहे सगुण भक्ति पक्षधर,
नानक,कबीर पथ पर चले रविदास।
***************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Loading...