Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Jan 2021 · 1 min read

जनाजा शराफ़त का न

हमने पहनी खाकी वर्दी ,अपने वतन के लिये
शीश सदा झुकेगा भारत माँ तेरे वचन के लिए

आतंकी हमला हो या कोई पाकृतिक आपदा मां
हम सुर मिलाते सुर से शांति और अमन के लिये

हाथ जोड़कर इतनी याचना,सोशल डिस्टेंस रखो
हर किसी के नसीब में नहीं,तिरंगा कफ़न के लिये

लॉक डाउन के नियमों का पालन कर लो तुम सब
अपनी सरजमीं हिंदुस्तान,अपने इस चमन के लिए

हाथ धोना साबुन से बीस सेकेंड तक ध्यान रखिये
ना मिले साबुन तो सेनेटाइजर करो बचन के लिये

ना हो कोई शाहदत ना हो कोई मृत्यु यूँ कोरोना से
हम नहीं चाहते हम रोये ऐसे किसी रुदन के लिये

कठपुतली की माफ़िक नाच लो कुछ दिन तो
हाथ मिलाना छोड़ शीश झुके, बस नमन के लिए

जहन से जहर भरी गंदगी निकालो इलाज हो सके
जनाजा शराफ़त का उठाना न पड़े अमन के लिए
जंय हिन्द जंय भारत

Loading...