Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Jan 2021 · 1 min read

कठपुतली का शहर बना

कठपुतलियों का शहर बना मेरा हिंदुस्तान
भारत तेरे टुकड़े होंगे की चली जो जुबान

राजनीतिक रोटियां सेंक लो शाहीन बाग़ में
बन्द पड़ी जो चल निकलेगी उनकी दुकान

अब कोई भारत वासी नहीं रहा इस देश में
मेरे देश में पैदा हो रहे बस हिन्दू मुसलमान

नागरिकता बिल का कर लो थोड़ा विरोध
जिसे कुत्ता नहीं जाने उसकी हुई पहचान

कहता कवि अशोक सपड़ा यह दिल्ली से
अतुल्य भारत अपना रहा सदा से ये महान

अखण्ड को अखण्ड ही रखना मेरी क़लम
क़सम तुझे मां शारदे की वरना दूँगा मैं जान

अशोक सपड़ा हमदर्द

Loading...