Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Jan 2021 · 1 min read

अब के बरस नए साल में तू

कुटिल जीवन की राहें देख हमसफ़िर होजा
हे भारतीय आदर्श नारी मेरी तक़दीर होजा

वाम अंग में बैठाकर तुझे सम्मानित करूँगा
मेरे धर्म अर्थ काम मोक्ष की तू तस्वीर होजा

मैँ अपना प्रेम स्थापित करना चाहता तुझसे
तू मेरी स्नेहज्योति मेरे दिल की ज़मीर होजा

प्रेम पदार्थ दूँगा प्रिये पर कुछ अधिकार तो दें
मेरा हाथ थाम कर आज से मेरी जागीर होजा

मैं तेरे घावों को सहलाना चाहता प्रेम शब्दों से
मेरी आँख के गिरते हुए आसुंओ की पीर होजा

बीतें साल तेरी सकल वेदना पी न सका तो क्या
नए वर्ष में प्रेम अंकुर उगाने को तू नाज़िर होजा

तेरी पूजा की ख़ातिर मन्दिर मस्ज़िद नहीं जाता
दिल कहता मुझे मस्तमोला हमदर्द फ़क़ीर होजा

तेरे युगल नयनों की तृप्ती बनना चाहता हूँ प्रिये
अब के बरस नये साल मेरे हाथ की लकीर होजा

अब के बरस नए साल मेरे हाथ की

अशोक सपड़ा हमदर्द

Loading...