Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Jan 2021 · 1 min read

कविता आज भी मेरे सपनों में

आज भी मेरे सपनोँ में मेरी भारत माता आती है
बेटे अशोक उठ कहकर मुझको माता जगाती है

कहती कब बड़ा होकर करेगा चौकसी सीमा की
खाद रूपी वीरता के गीत सुनाकर मुझे सुलाती है

अटखेलियाँ करती माता शब्दों के बहुजाल से
अपनी सुगन्ध से मुझे वीरता का बोध कराती है

गूँजेगा भारत का जयकार संसार के कोने कोने
वीरता का संग्रहलय प्यारे भारत को ही बताती है

अहिंसा का पुजारी सदैव भारत देश है कहलाता
हिम को ताज बना कर चरण हिन्द से धुलवाती है

मेरे नन्हे हाथों को पकड़कर अशोक शिवाजी को
खुशनसीबी अपनी किस्मत की माँ मुझे बताती है

चाहकर भी नहीं कर सकता वर्णन माँ के चेहरे का
मैं अबोध बालक ठहरा माँ प्यार से ही समझाती है

तोड़ दो आपनी मानसिक गुलामी की जंजीरे अब
मेरी भारत माँ हम सब से बस इतना ही चाहती है

अशोक सपड़ा की कलम से दिल्ली से
9968237538

Loading...