Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Dec 2020 · 1 min read

हिंदुस्तान सभ्यताओं का कारंवा

तुम चाहते हो
वतन को चमन बनाना
हर गली हर मोहल्ले में
फूल खिलाना
रखते हैं तबज्ज़ो
तुम्हारे नेक ख़्याल का
बनादें माली तुम्हें
इस पुरे गुल बाहर का ।

तुम्हारी शर्त को
नामंजूर करते है
ये हिंदुस्तान है
इसके हर एक फूल की
कद्र करते है ।

हिंदुस्तान की फैली महक
इस ज़हान में
खिंची आयीं सभ्यताएं यहाँ
आसरे की चाह में
चाहते हो तुम
उजाड़ दें इस बहुरंग चमन को
और सारंग से सजा दें
अहले वतन को ।

ये हो नही सकता कि खिले
एक ही गुल इस चमन में
और एक ही माली बने
इस बहुरंग वतन में
ये मुल्क नही जिसे सम्भाले कोई सुल्तान
कारंवा है सभ्यताओं का
जो ना भरेगा किसी एक अंक में ।

Loading...