करवा चौथ
अर्ध्य चन्द्र देती भार्या , निर्जला जो व्रत आर्या
पति के चिरायु हेतु, करवा को पूजिये ।
माता का विधान से जो, करवा चौथ पूजे जो ।
सुख शान्ति घरों में हो,करवा को लीजिये ।
चलनी में चांद देख, पति मुख देख -देख।
जल जो ग्रहण करे ,पति वाह कीजिये ।
करती जो कामना है , पूर्ण होती भावना है |
चौथ माता करवा का , जल अब पीजिये |
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव,” प्रेम”