Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Dec 2020 · 1 min read

बन्धन

चाहा था जिनको बचपन से
बांध के बन्धन
ले आया हूं उनको
घर अपने ।

उनके आ जाने से
महक रहा है घर आंगन
और बहक रहे हैं
सब अपने ।

साथ ही उनके
जी लूंगा मै भी
जीवन के कुछ मीठे
पल अपने ।

देखे थे जो हमने
मिलके साथ कभी
सपने पूरे होंगे वो
कल अपने ।।

राज विग 05.12.2020

Loading...