Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Dec 2020 · 1 min read

मैं दिव्यांग हूँ...।

मैं दिव्यांग हूँ…….
===========
हाँ ये सच है
कि मैं दिव्यांग हूँ,
शरीर से थोड़ा लाचार हूँ।
पर आप भी देखो
मैं कैसे भी करता हूँ
पर अपने सारे काम खुद करता हूँ,
अपना और अपने परिवार का
पेट इज्ज़त से भरता हूँ।
मेहनत करता हूँ
कष्ट सहता हूँ
पर भीख नहीं माँगता
किसी के रहमोकरम पर
तो नहीं जीता।
आप कुछ भी समझते रहें मुझको
पर मैं कभी भी
खुद को
आपसे कम नहीं समझता।
कुछ कर गुजरने का
जज्बा है मुझमें
पत्थर से टकराने का
जिगर रखता हूँ।
यह अटल सत्य है कि
मैं दिव्यांग हूँ,
पर ये भी सत्य है कि
मैं मन में दिव्यांगता के भाव
तो नहीं रखता हूँ।
ईश्वर ने मुझे ऐसा ही बनाया है
तो गिला कैसा?
कम से कम अपने मन में
मुँह में राम बगल में छुरी जैसे
भाव तो नहीं रखता।
◆ सुधीर श्रीवास्तव

Loading...