Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Nov 2020 · 1 min read

इत्तेफाक

इत्तेफाक
*******
ये महज इत्तेफाक नहीं हो सकता
गाँवो से शहरों की ओर
पलायन बढ़ता ही जा रहा है,
जन जन अपनी ही मिट्टी से
कटता जा रहा है।
गाँवों की सभ्यता का भी
नाश हो रहा है,
गुलजार रहने वाले हमारे गाँव
तन्हाइयों में रहने लगे हैं,
अपने ही लोग
अपनों से दूर हो रहे हैं।
खेती का बुरा दौर आ गया
मिट्टी की सोंधी महक को
बेगानेपन का जैसे अहसास हो रहा है।
अब आप इसे कुछ भी कहें
परंतु ये इत्तेफाक नहीं है,
लालच और भ्रम का
मानव शिकार हो रहा है।
प्रकृति की खूबसूरत गोद छोड़
कंक्रीट के जंगलों में
जाकर बस रहा है,
आधुनिकता और दिखावेपन की
भेंट चढ़ रहा है।
आने वाले खतरों को
भाँप नहीं पा रहा है,
भविष्य के लिए खुद ही
मौत के कुँए बना रहा है,
मौत से पहले ही खुद
अपनी अर्थी सजा रहा है
आने वाले पीढियों के लिए
तिल तिलकर जीने मरने का
बड़ी शिद्दत से इंतजाम कर रहा है।

Loading...