Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Nov 2020 · 1 min read

फतवे याद रहते हैं

उन्हें तो फायदे के खूब फतवे याद रहते हैं
गुनाहों की नहीं गिनती कि सजदे याद रहते हैं

यहां सबको बखूबी अपने हिस्से याद रहते हैं
यह भी तो देखिएगा फर्ज कितने याद रहते हैं

दिलों में बदगुमानी आ नहीं सकती कभी अपने
सगे हों या पराए सारे रिश्ते याद रहते हैं

पुरानी फिल्म है ऐसी कभी फीकी नहीं पड़ती
कि बचपन में महाजन के तकाजे याद रहते हैं

उलझने का निपटने का ज़माना हो गया रुखसत
हमें मासूम से घर के फरिश्ते याद रहते हैं

जमा से है कहीं ज़्यादा बड़ों को सूद की चाहत
यहां बेटा नहीं दादा को पोते याद रहते हैं

नजर आईं खुशी जिनको घरों में झांककर सबके
उन्हें अपने कहां घर के तमाशे याद रहते हैं

Loading...