Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Nov 2020 · 1 min read

हीरे का जन्म और मजदूर की कहानी

हजारों बरस लगे वसुंधरा के गर्भ में
चमक और आकार लेने में
फिर बरसो पड़ा रहा धरा की गहराई में
किसी की खुदाई के इंतजार में
चमकती हुई आंखें मूंदे गुमनामी के अंधेरों में
एक दिन वसुंधरा के सीने पर
मजदूर की कुदाल चल गई
सीना चीर दिया, मेरी आंख खुल गई
मेरे जन्म के साथ ही मजदूर की भी किस्मत बदल गई
मैं चमकीला पत्थर किस्तम मेरी संवर गई
अपने वजन और शुद्धता अनुसार नीलाम हो गया
जोहरी मेरा मोल समझ गया
तराश कर करीने से कीमती आभूषणों में जड़ दिया
मुझे कीमती रत्नों में शामिल कर दिया
अब लोग मेरी सुरक्षा करते हैं
मैं आभूषणों पर जड़ा इतराता हूं
मोलभाव के गणित में कई बार बिक जाता हूं
और वह मजदूर जिसने मुझे निकाला था बाहर
बोखला गया ढेर सारा धन पाकर
भौतिक सुख-सुविधाओं में सब उड़ा दिया
धन मिलते ही बौरा गया दिल सुरासुंदरी पर आ गया
कुछ ही दिनों में फिर कंगाली पर आ गया
फिर से मेरी तलाश में कुदाल लेकर आ गया
मैं सजता रहता हूं जूड़ामणि राजमुकटों में
कर्णफूल गले का हार कोहिनूर की तरह
बदलता रहता हूं सिंहासन गले बदल बदल कर
देश और दुनिया में बिकता रहता हूं
समय की कीमत अनुसार

सुरेश कुमार चतुर्वेदी

Loading...