Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Nov 2020 · 1 min read

नारी सशक्तिकरण

जब भी सोचती हूँ कि
आज़ाद भारत में
नारी सशक्तिकरण
कितना विस्तृत हो सकता है
तो अचानक
कोई सिकुड़ा हुआ
पुरूष सत्तात्मक दानव
किसी कोने से हुंकारता
अचानक आ जाता है सामने
की किस भ्रम में हो
मैं हर जगह हूँ
बस तुम्हे दिखाए गए हैं
आज़ादी के क्षद्म सपने
बिल्कुल उसी तरह
जैसे मार खाए
रोते बच्चे को
ज़मीन थपथपा कर
दिखाया जाता है कि देखो
धरती ने तुमसे ज़्यादा चोट खाई है
या वैसे जैसे किसी स्त्री को
मालकिन बना कर
जोत दिया जाए
आजीवन रोटी कपड़े के वेतन पर
जिसमे अवकाश की
कोई अवधारणा नहीं
हुंह नारी सशक्तिकरण
अफसोस

Loading...