Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Nov 2020 · 1 min read

हेप्पी दिवाली:२०२०

❤️ सभी भाईयो ओर बहनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ❤️
????????

यूँ ही ख्यालों में डूबा था आज कि अचानक एक संदेश आया।
आँखें नम हो गईं ये जानकर कि मैंने भी कुछ अनमोल कमाया।

फिक्रमंद है कोई, ये सोच कर दिल भर आया। ❤
और इसलिए ये सब बयां करने का मैंने मन बनाया।

ना खून का कोई रिश्ता, ना भाग्य का कोई बंधन।
जीवन की इस राह में, फिर भी आप सब से मिला वो अपनापन। ??

हमउम्र नहीं है सब, कुछ छोटे और कुछ बहुत बड़े।
वो निश्छल स्नेह ही है कि हमारे दिल के तार आपसे जुड़े। ?

जब-जब छलके आँसू, तब-तब सबको अपने पास पाया। ?
‘तुम ठीक हो’ इन शब्दों ने मेरे हर गम को भुलाया।

हँसते-हँसाते, नाचते-गाते, मुझे हर पल जीना सिखाते ।??
पता नहीं ऐ दोस्तों, वक्त कब गुज़र गया आप सभी के साथ चलते-चलते।

कुछ रिश्तों में दोस्त मिले तो कुछ दोस्तों से रिश्ते बने ।?
शुक्रगुज़ार है दिल सभी का, जो आप मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा बने। ?

हर साथी से जुड़ी है, कुछ बेहद खास यादें।
सलामत रहे दोस्ती हमारी, कभी न टूटे प्रेम के ये धागे। ?

तुम दूर हो या पास, हम हरदम साथ निभाएँगे।
*जब-जब तुम्हें खुशियाँ मिलेंगी, हम भी यहाँ मुस्कुराएँगे।
हम भी मुसकुरायेगें… हम भी यहाँ मुसकुरायेगें?*
Cp?❤️दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ??

Loading...