Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Nov 2020 · 1 min read

बस किराया :रिपोर्ट

झारखंड में भी फिर से होगा सफर सुहाना, लगेगा पुराना भाड़ा.. दूसरे राज्यों के लिए भी चलेंगी बसें
.
झारखंड में आज से दूसरे राज्य के लिए बस सेवा शुरू हो जाएंगे. राज्य के अंदर चलने वाली बसों और दूसरे राज्य के लिए चलने वाले बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के बाध्यता खत्म हो जाएगी, इसके बाद से बस में जितनी सीट उतनी यात्री बैठ कर यात्रा कर सकेंगे. इससे बसों का बढ़ा हुआ दुगना भाड़ा आधा यानी कम हो जाएगा और यात्रियों को पुराना किराया देना पड़ेगा.

रांची बस ओनर्स एसोसिएशन ने परिवहन विभाग के आदेश के बाद कम किया हुआ भाड़ा तय किया है.

ऑटो, टैक्सी और अन्य वाहनों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की बाध्यता समाप्त होगी.

ऑटो वाले भी अब लेंगे पुराना भाड़ा.

सभी वाहनों को यात्रियों की जानकारी रखनी होगी तथा मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य होगा.

Loading...