Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Nov 2020 · 1 min read

सरहद पर चाँद

सरहद पर चाँद
************
आज करवा चौथ है
मगर थोड़ा अफसोस भी है
कि मेरी चाँद
अपनी चाँदनी से दूर
सरहद की निगहबानी में
मगशूल है।
फिर भी मुझे
अपने चाँद पर गर्व है,
माँ भारती की सेवा/रक्षा
सबसे पहला धर्म है।
माना कि मेरा चाँद
मुझसे दूर है,
तो क्या हुआ?
मैं तो मन वचन कर्म से
अपना कर्तव्य निभाऊंगी,
खूब सज सवंर कर
नई नवेली दुल्हन बन
मन के भावों से
अपने साजन को दिखाऊंगी,
हँसी खुशी व्रत,पूजा पाठ कर
सारे धर्म निभाऊंगी,
माँ पार्वती, शिव,गणेश, करवा माई से
अपनी अरदास लगाऊँगी,
पति की सलामती का
आर्शीवाद लेकर रहूंगी,
चंद्रदेव का दर्शन कर
अर्घ्य चढ़ाऊँगी
आरती उतारुँगी,
फिर अपने चाँद का
चाँद में ही दीदार करुँगी,
तब जल ग्रहणकर
करवा चौथ का सुख पाऊंगी,
खुशी से अपने चाँद की खातिर
जी भरकर नाचूंगी, इतराऊँगी।
?सुधीर श्रीवास्तव

Loading...