Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Oct 2020 · 1 min read

इजाजत है अगर प्यार करने की

इजाजत है अगर प्यार करने की ,
वादा करता हूँ साथ मै रहने की |

जोड़ना है अगर दो दिलो को एक साथ
जरूरत है एक दूजे को पास आने की |

मिल जाए अगर दो दिल जिंदगी में
इससे बड़ी बात क्या होगी कहने की |

चलाना है जिंदगी को ता उम्र के लिए ‘
वादा करे दुःख सुख में साथ रहने की |

अलग न हो जाए हम किसी मोड़ पर ,
वादा करे पानी की तरह साथ बहने की |

कहता है रस्तोगी,जोड़ी बनती है ऊपर से ,
जमीं पर मिल जाए तो ये बात है लहने की |

Loading...