Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Oct 2020 · 1 min read

रावण मारीच संवाद

रावण मारीच संवाद
*****************
सूर्पनखा की दशा देख
रावण बहुत अकुलाया,
आनन फानन में उसने
मामा मारीच को बुलवाया।
फिर मारीच को रावण ने
अपना मंतव्य बताया,
रावण का मंतव्य जान
मारीच बहुत अकुलाया।
रावण बोला मामा तुम
छल का उपयोग करो,
सीता को भरमाकर
राम को दूर करो।
निपट अकेली सीता
कुटिया में जब होगी,
धर मायावी रुप उसे
मैं संग ले आऊंगा।
सूर्पनखा के अपमान का
ये ही उत्तर होगा,
सीता मेरी रानी होगी
राम विलाप करेगा।
कोशिशभर मामा ने
रावण को समझाया,
पर मारीच की बातें सुन
रावण को गुस्सा आया।
रावण की जिद के आगे
मामा विवश हुआ,
पर प्रसन्न भी हुआ स्वयं में
मोक्ष मार्ग मिल गया।
स्वर्ण हिरन मारीच बना
सीता जी को भरमाया,
पीछे पीछे राम आ रहे
उनको भी खूब छकाया।
धमा चौकड़ी कर जंगल में
राम को भी दौड़ाया,
राम के हाथों मरकर
मोक्ष का सुख वो पाया।
✍सुधीर श्रीवास्तव

Loading...