Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Oct 2020 · 1 min read

*** प्यार सभी को करने दो***

प्यार के लिए बना यह जीवन।
प्यार सभी को करने दो।
दिल से जिसको जो है चाहता ।
साथ उसी के रहने दो ।।
बार बार क्यों उन्हें टोंकते ।
आते जाते काहे रोकते।
दिल उनके जब मिल चुके तो।
दिल दरिया में बहने दो ।।
तड़पाओगे तरसोगे ।
आखिर क्या मिल पाएगा ।
बन जाएगा घरौंदा उनका भी।
उसी में उनको रहने दो ।।
नदियां बह सागर में मिलती ।
यही तो उनकी मंजिल है।।
रोके ना रुके नीर तो।
निज पथ पर उसे बहने दो।।
प्रकृति का वरदान मिला ।
प्राण सभी ने पाए हैं ।।
सबका अपना अपना कुनबा ।
अपने कुनबे में ही रहने दो।।
अनुनय निर्मल प्यार के रिश्ते।
एक दूजे का साथ मिले।
विरह की अगन खूब जलाती।
किसी को ना इसमें जलने दो।।
राजेश व्यास अनुनय

Loading...