Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Oct 2020 · 1 min read

-- एक ही काफी है सोनू सूद --

भारत देश में से निकला एक वफादार
बाकी सारे बन गए कोरोना में गद्दार
दबा कर रख लिए तिजोरी को घर में
निकाल न सके कुछ भी यार

कमा कमा के घर भर लिए सब ने
वकत पर न काम आ सके वो सब के
कैसा निकला एक ही देश में सोनू
जिस ने घर को छोड़ किया सब का उपकार

कैसे करेंगे तारिफ्फ़ उन लोगों की
जिनके पास होते हुये भी न कर सके उपकार
मार लिए ताले अपनी तिजोरिओं पर
और खुद को दिखाने लगे लाचार

लाखों बार सलाम है सोनू सूद को
इश्वर सदा रहे इस बन्दे पर मेहरबान
नानक नाम चड़दी कला बकशे इस पर
इस का सदा सदा चलता रहे घर और व्यापार

अजीत कुमार तलवार
मेरठ

Loading...