Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Oct 2020 · 1 min read

#ग़ज़ल:- दे नशा भरपूर मेरी शाइरी...

दे नशा भरपूर मेरी शाइरी।
ग़म से रक्खे दूर मेरी शाइरी।।1

मयकशी भी जब असर करती न हो।
तब करे मख़मूर मेरी शाइरी।।2

फ़लसफ़ा हर शे’र में भरपूर हैं।
है बड़ी गाफ़ूर मेरी शाइरी।।3

रस्म-ए-उल्फ़त भी सुहानी हो गई।
जब बनी दस्तूर मेरी शाइरी।।4

घाव दिल के जो कभी मिटते न थे
भर रही नासूर मेरी शाइरी।।5

मिल रही अब दाद हर इक़ शे’र पर।
अब नहीं रंजूर मेरी शाइरी।6

हर जुबाँ पर शाइरी अब ‘कल्प’ की।
हो रही मशहूर मेरी शाइरी।।7

✍?कल्पारविन्द

मख़मूर- नशे में
गाफ़ूर- दयालु
रंजूर- कमजोर

Loading...