Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Oct 2020 · 1 min read

**कोई तो साथ चाहिए**

“””” गजल /गीतिका””””
जिंदगी के सफर में कोई तो साथ चाहिए।
नजरों में समा गई आप, जरा करीब तोआईये।।
तन्हा तुम जी सकोगे ना हम, बन जाएं दोनों हमदम,
प्यार हमको दीजिए, दोगुना हमसे पाइए।।
आमंत्रण यह खुले दिल से मेरा, न इसे तुम ठुकरा देना।
प्रेम का पथ निर्मल मेरा ,जरा इस पर कदम तो बढ़ाइए।।
गुजरता हूं सामने से, मुड मुड कर, बहुत देखा अब तक,
नजरें मिलाकर के अब, जरा दिल में भी समाईए।।
करेगा अनुनय अंतिम पल तक, इंतजार तुम्हारा।
एकाकी है जीवन मेरा तुम्हारा हमराही आप हमको बनाइए।।
राजेश व्यास अनुनय

Loading...